view all

गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, जिंदा मरीज को घोषित कर दिया मृत

पानीपत से इलाज कराने गंगाराम अस्पताल आए मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन कुछ ही समय बाद शरीर से पसीना निकलता देखने पर पता चला कि वो जिंदा है

FP Staff

राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन जब परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो पता चला कि मरीज जीवित है.

हरियाणा के पानीपत से 60 वर्षीय मरीज को इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पाल में लाया गया था. जब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तब परिजन अंतिम संस्कार के लिए उन्हें एम्बुलेंस से घर लेकर जाने लगे. कुछ देर बाद गर्मी से उनके शरीर से पसीना निकलते परिजनों ने देखा.


परिवार वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने उनके शरीर से पसीना निकलते देखा तो इस बारे में डॉक्टरों को बताया. उन्होंने चेक करने के बाद उनके जीवित होने की पुष्टि कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने 60 वर्षीय मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए कहा. अस्पताल नें मरीज को लामा (चिकित्सा सलाह के खिलाफ छुट्टी) का प्रमाण पत्र दे कर डिसचार्ज कर दिया.

दिल्ली में यह पहला मामला नहीं है जब डॉक्टरों ने किसी जीवित को मृत घोषित कर दिया हो. शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल मे भी नवजात जुड़वा बच्चों को मृत घोषित कर दिया था और दोनों बच्चों के शव को प्लास्टिक में लपेट परिवार वालों को सौंप दिया था, बाद में दोनों नवजात जीवित पाए गए. अस्पताल के इस कारनामे पर हंगामा इतना हो गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल कती लाइसेंस तक रद्द कर दिया था. हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया था.