view all

स्वाइन फ्लू के कारण 542 लोगों की मौत, अब तक 6,803 मामले आए सामने

स्वाइन फ्लू के कारण इस साल 542 लोगों की मौत हुई है और इसमें से करीब 50 प्रतिशत मामले महज महाराष्ट्र से सामने आएं हैं

Bhasha

स्वाइन फ्लू के कारण इस साल 542 लोगों की मौत हुई है और इसमें से करीब 50 प्रतिशत मामले महज महाराष्ट्र से सामने आएं हैं. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि 14 अक्टूबर तक सामने आए 1,793 मामलों में से महाराष्ट्र में 217 मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया. इसके बाद राजस्थान का नंबर है जहां इसी समयावधि में एच1एन1 के 1,912 मामलों में से 191 लोगों की मौत हुई.

अधिकारी ने बताया कि गुजरात में 1,478 मामलों में से 45 लोगों के मरने की खबर है. देश में इस साल स्वाइन फ्लू के 6,803 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले साल यह आकंड़ा 38,811 था. पिछले साल एच1एन1 संक्रमणों के कारण 2,270 लोगों की मौत हुई थी. अधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर तक दिल्ली में एक मौत हुई है और 111 मामले सामने आए हैं.


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने हाल ही में देश में मौसमी इन्फ्लूएंजा के प्रकोप की स्थिति की समीक्षा की थी. मौसमी इन्फ्लूएंजा के समय को देखते हुए नड्डा ने मामलों की लागातार निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.