view all

नौशेरा में पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण स्कूल में फंसे 50 छात्र

सरकारी कर्मियों ने एक प्राथमिक स्कूल से 12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है

Bhasha

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से मोर्टार के गोले बड़े पैमाने पर दागे जाने के कारण एक सरकारी हाई स्कूल के करीब 50 छात्र फंस गए. ये सूचना एक अधिकारी ने दी.

बहरहाल, सरकारी कर्मियों ने एक प्राथमिक स्कूल से 12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. पाकिस्तानी थलसेना ने मंगलवार को सुबह राजौरी और पुंछ के चार सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया, 'नौशेरा सेक्टर के सेहर में सरकारी हाई स्कूल के 45-50 छात्र भारी गोलाबारी के कारण फंसे हुए हैं.'


उन्होंने कहा कि स्कूल काफी ऊंचाई पर स्थित है, जिससे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम काफी मुश्किल हो गया है. बहरहाल, पुलिस और अन्य कर्मियों ने नौशेरा के कडली स्थित प्राथमिक स्कूल से 12 छात्रों को बाहर निकाला है.

चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी के दौरान बुलेट प्रूफ वाहनों में छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा, 'सेहर स्थित हाई स्कूल से छात्रों को बाहर निकालने के लिए हमने तीन बुलेट प्रूफ गाड़ियां भेजी हैं. गोलाबारी थोड़ा कम होने के बाद हम उन्हें भी बाहर निकाल लेंगे.' सोमवार को राजौरी-पुंछ इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में नौ साल की एक बच्ची और सेना के एक जवान की मौत हो गई थी.