view all

जल्द जारी होंगे 50, 100 और 1000 के नए नोट

50 और 100 रुपए के नोट की डिजाइन बदली जाएगी. नई डिजाइन वाले ये नोट धीरे-धीरे प्रचलन में उतारे जाएंगे

FP Staff

नई दिल्ली: केंद्र सरकार जल्द ही 50, 100 और 1000 रुपए के नोट नए डिजाइन में जारी करेंगे. इसके साथ ही मौजूदा 50 और 100 रुपए के नोट प्रचलन में बने रहेंगे.

सरकार ने मंगलवार 500 और 1000 रुपए के नोट को अवैध करार दिया, जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई है.


आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने इकॉनामिक एडिटर्स कांफ्रेंस के मौके पर बताया, '50 और 100 रुपए के नोट की डिजाइन बदली जाएगी. नई डिजाइन वाले ये नोट धीरे-धीरे प्रचलन में उतारे जाएंगे। मौजूदा 50 और 100 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे.

दास ने कहा कि नई डिजाइन और सुरक्षा विशेषताओं वाले 1000 के नोट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे.

500 और 2000 के नए नोट गुरुवार से बैंकों और डाकघरों में मिलना शुरू हो गए हैं.1000 के नए नोट अभी जारी नहीं किए गए हैं.