view all

बैंक को चुकाने थे 5 पैसे, ग्राहक ने काट दिया चेक

सतीश जब चेक जमा करने पहुंचे तो बैंक के लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.

FP Staff

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक को बैंक का क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कराने के लिए 5 पैसे का चेक देना पड़ा. बैंगलोरमिरर की खबर के मुताबिक, मैसूरु के एक किसान एस सतीश को एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कराना था. इसके लिए बैंक ने उससे 5 पैसे की मांग की थी. मामला विजयनगर ब्रांच का है.

खबर के मुताबिक, सतीश ने क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करने के लिए बैंक को फोन लगाया था. उसे जानकारी मिली कि उससे इसके लिए अपनी बकाया राशि चुकानी होगी. पहले सतीश चौंके लेकिन जब उन्हें पता चला कि बकाया राशि बस 5 पैसे ही है तो उन्हें समझ नहीं आया कि हंसें या रोएं.


रिपोर्ट में सतीश के हवाले से कहा गया है कि वह पहले 10 रुपए देकर उसे बकाया चुकाना चाहते थे लेकिन फिर उन्हें एक दोस्त ने चेक के जरिए पेमेंट का आइडिया दिया.

सतीश जब चेक जमा करने पहुंचे तो बैंक के लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई. हालांकि चेक स्वीकार कर लिया गया. यह अलग बात है कि चेक का क्लीयरलेंस चार्ज ही 3 रुपए लग गया.