view all

दिल्ली में बीते तीन साल में रोडरेज के 222 मामले दर्ज हुए: अहीर

अहीर ने बताया कि इस साल 30 जून तक रोड रेज के 22 मामलों की खबर आई जिनमें 23 लोग घायल हुए और 29 को गिरफ्तार किया गया

Bhasha

सरकार ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते तीन साल में रोड रेज के 222 मामले दर्ज किए गए.

गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2015 में रोड रेज के 92 मामलों की खबर थी जिनमें चार लोगों की जान गई और 80 घायल हुए. इन मामलों में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया.


एक प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में रोड रेज के 66 मामलों में दो लोग मारे गए और 55 घायल हुए और 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में रोड रेज के 64 मामलों में तीन लोग मारे गए और 55 घायल हुए और 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

अहीर ने बताया कि इस साल 30 जून तक रोड रेज के 22 मामलों की खबर आई जिनमें 23 लोग घायल हुए और 29 को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि दिल्ली की सड़कों पर, विशेषकर व्यस्त समय के दौरान यातायात की भारी आवाजाही के कारण वाहनों की गति प्रभावित होती है और सड़कों पर भीड़ हो जाती है.

अहीर ने बताया कि दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, संसाधनों के मुताबिक यातायात पुलिसकर्मियों की ज्यादा से ज्यादा तैनाती की जाती है ताकि यातायात संबंधी असुविधा नहीं हो.