view all

इंस्टाग्राम पर लाइव करने के चक्कर में गई छात्र की जान

युवक ने हादसे के समय सीट बेल्ट भी नहीं पहनी थी. मृतक की मां ने लोकल टीवी से बातचीत में कहा 'किसी को भी इस तरह ड्राइव नहीं करनी चाहिए. मैंने अपना बेटा खो दिया.'

FP Staff

एक छात्र को इंस्टाग्राम पर लाइव करना भारी पड़ गया. महाराष्ट्र में एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग का छात्र इंस्टाग्राम पर अपनी तेज चलती कार से लाइव कर रहा था, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया. यह वीडियो मृतक के चचेरे भाई के इंस्टाग्राम से शूट और ब्रॉडकास्ट हो रही थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम की वीडियो फुटेज में पता चला कि मृतक का नाम शुभम जाधव है. वह एक्सीडेंट से कुछ देर पहले मुस्कुरा रहा था और कार ड्राइव कर रहा था. कार के स्पीडोमीटर में दिख रहा था कि कार 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी.


युवक ने हादसे के समय सीट बेल्ट भी नहीं पहनी थी. मृतक की मां ने लोकल टीवी से बातचीत में कहा 'किसी को भी इस तरह ड्राइव नहीं करनी चाहिए. मैंने अपना बेटा खो दिया.'

पुलिस ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई की पहचान 18 वर्षीय ऋषिकेश पवार के रूप में हुई है. वह बीकॉम में प्रथम वर्ष का छात्र है. रविवार को कार लाइट पोस्ट से टकरा गई. रिपोर्ट के मुताबिक कार का आगे वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जाधव की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई थी.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)