view all

कश्मीर : बारामूला जेल के कैदियों के पास से 20 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस और जेल अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचे

Bhasha

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जेल में चेकिंग अभियान के दौरान कैदियों के पास से 20 मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. बुधवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'बारामूला जेल में कैदियों के पास कुछ संदिग्ध सामान होने की सूचना मिलने पर पुलिस और जेल प्रशासन ने यह छापेमारी की.' उन्होंने बताया 'पुलिस और जेल अधिकारियों ने बारामूला जेल में तलाशी के दौरान 20 मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक सामान जब्त किए हैं.' उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.


कैदियों के पास से बरामद आपत्तिजनक सामान क्या हैं इस बारे में अधिकारी ने कोई ब्योरा नहीं दिया.

बारामूला जेल से इस साल अधिकारियों द्वारा मोबाइल फोन बरामद किए जाने का यह दूसरा मामला है. बीते अप्रैल में भी इसी जेल से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे.

पुलिस और जेल अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचे.