view all

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 19 लोगों की मौत

ट्रक में 25 मजदूर सवार थे. मरने वालों में 12 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं

FP Staff

गुजरात में ढोलेरा के पास बवालीयारी गांव में शनिवार तड़के एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार तीन बच्चों और 16 मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा अहमदाबाद-भावनगर राजमार्ग पर हुआ. सीमेंट से भरा हुआ यह ट्रक भावनगर जिले के पीपावाव बंदरगाह से आ रहा था.

अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक आर वी असारी ने कहा, ‘ट्रक में 25 मजदूर सवार थे. ट्रक तड़के पलट गया और 19 मजदूरों की मौत हो गई.’ उन्होंने बताया कि मरने वालों में 12 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटनास्थल पर ही 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक की मौत अस्पताल में हुई.

अधिकारी ने बताया कि छह घायल लोगों को एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. असारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा था. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.’ घटना की जांच चल रही है.