view all

दिल्ली में बढ़ी ठंड से रेलवे पर पड़ा असर, 18 ट्रेनें हुईं रद्द

मंगलवार को उत्तर भारत में बढ़ती ठंड के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं है जबकि 28 ट्रेनें अपने समय से लेट है.

FP Staff

मौसम में आए बदलाव का असर यात्रियों पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में ठंड से बढ़ते कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों की आवाजाही पर देखा जा रहा है. मंगलवार को उत्तर भारत में बढ़ती ठंड के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं है जबकि 28 ट्रेनें अपने समय से लेट है.

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया है. जबकि सोमवार को ये तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया था.


इससे पहले रेलवे ने उत्तर भारत के कोहरे को देखते हुए 46 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था. ये फैसला एक दिसंबर से 13 दिसंबर तक के लिए लिया गया था.

इसी के साथ ठंड से बढ़ती धुंध के कारण सड़क हादसों में भी वृद्दि हुुई है. मंगलवार सुबह भी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कई एक्सीडेंट हुए जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी.