view all

1600 म्यांमार शरणार्थियों की पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू

अधिकारी ने बताया कि शरणार्थियों के पंजीकरण के बाद भोजन वितरण के लिए उन्हें अस्थायी राशन कार्ड दिया जाएगा.

Bhasha

दक्षिण मिजोरम के लॉगतलाइ जिले के प्रशासन ने जिले के दूरदराज के चार गांवों में शरण लेने वाले म्यांमार के करीब 1,600 नागरिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि शरणार्थियों के पंजीकरण के बाद भोजन वितरण के लिए उन्हें अस्थाई राशन कार्ड दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शरणार्थियों के बीच वितरण के लिए उन चार गांवों में 300 क्विंटल से अधिक चावल लाया जा चुका है. ये गांव मिजोरम-म्यांमार सीमा पर स्थित हैं. शरणार्थियों के लिए गांवों में अस्थाई राहत शिविर बनाए जा रहे हैं.


अधिकारी ने बताया कि इन चार गांवों में शरण लेकर रह रहे लोग म्यांमार के खुमी और रखाइन प्रांत के रहने वाले हैं. मिजोरम में उन्हें ‘जखाई’ के नाम से जाना जाता है.शुक्रवार के दिन विस्थापित लोगों को ‘सेंटर कमेटी ऑफ दी यंग लाई एसोसिएशन’ ने कंबल और कपड़े वितरित किए थे.