view all

गोरखपुर: BRD अस्पताल में 24 घंटों में 18 मासूमों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बच्चों की मौत सिलसिला जारी है

FP Staff

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. यहां के बीआरडी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 18 बच्चों की हो गई है. जिन 18 बच्चों की मौत हुई है उनमें से दस बच्चों का नेशनल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में इलाज चल रहा था और बाकी छह बच्चे बाल रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती थे.

डॉक्टरों का क्या कहना है ?


इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी या इलाज की कमी के कारण नहीं हुई है, बल्की इन बच्चों को जब अस्पताल लाया गया था तब उनकी हालत बहुत गंभीर थी.

आपको बता दें कि गोरखपुर में इस साल आठ महीनों में कुल 1375 बच्चों की मौत हो चुकी है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी महीने में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137, जुलाई में 128 और अगस्त में 415 बच्चों की जान गई थी.