view all

जम्मू कश्मीर: सेना ने बर्फबारी में फंसे 140 लोगों को बचाया

पुंछ जिले की मुगल रोड पर फंसे इन लोगों को पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर शुक्रवार रात सुरक्षित बाहर निकाला

FP Staff

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश के चलते करीब 140 लोग फंस गए थे. इन लोगों को सेना और पुलिस ने बचा लिया है. भारी बर्फबारी के कारण पुंछ जिले की मुगल रोड पर फंसे इन लोगों को पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर शुक्रवार रात सुरक्षित बाहर निकाला.

सेना ने बचाए हुए इन लोगों को सूरनकोट में सेना के कैंप में स्थानांतरित कर दिया है. सेना के कैंप में इन पीड़ित लोगों को खाना सहित अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा रही है.

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह से ही जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में कई इलाकों में बर्फ की चादर फैल गई है. इससे इलाके में ठंड भी काफी बढ़ गई है. शनिवार को भी घाटी में काफी बर्फबारी हुई है. उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है. इसमें हिमाचल प्रदेश के भी कई जिले शामिल हैं.