view all

गड़बड़ियों के चलते 13 एनजीओ को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश भर में 13 एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड किया है

Bhasha

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने विभिन्न योजनाओं के तहत पिछले साल दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और गड़बड़ियों के लिए देश भर में 13 एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड किया है.

सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला ने बताया कि ब्लैक लिस्ट में डाले गए तीन एनजीओ कर्नाटक के हैं जो वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए काम करते हैं.


उन्होंने कहा कि अन्य तीन संगठन जो मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए काम करते हैं, उन्हें भी ब्लैक लिस्ट में डाला गया है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली के दो-दो संगठनों और असम, आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के एक-एक संगठन को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है.