view all

मुजफ्फरनगर: स्कूल में लड़कियों के कपड़े उतरवाने के आरोप में 12 बर्खास्त

स्कूल में जबरदस्ती 70 लड़कियों के कपडे उतरवाए गए थे

Bhasha

मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक आवासीय स्कूल के 12 कर्मचारियों को लड़कियों के साथ बदसलूकी करने के लिए बर्खास्त कर दिया है.

इस मामले में 70 लड़कियों को प्रिंसिपल ने मासिक धर्म की जांच करने के लिए कथित तौर पर कपड़े उतारने को मजबूर किया था.


बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदर प्रकाश यादव ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल को खतौली में 29 मार्च को हुई इस घटना के तुरंत बाद ही बर्खास्त कर दिया गया था.

कपड़े ना उतारने पर बुरे नतीजे की दी थी धमकी

यादव ने बताया कि कई छात्राएं प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आगे आई थी.

उन्होंने बताया, 'सात शिक्षक और एक अकाउंटेंट सहित 12 कर्मचारियों को कल बर्खास्त किया गया. जांच में यह पाया गया कि ये लोग मासिक धर्म की जांच के लिए जबरन कपड़े उतरवाने के मामले में जिम्मेदार थे.' शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के जरिए यह जांच किया गया है.

इस मामले में डीएम ने कहा कि छात्राओं के माता-पिता ने एक शिकायत में आरोप लगाया था कि स्कूल की प्रधानाध्यापक ने लड़कियों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया था. ऐसा नहीं करने पर उन्हें इसके बुरे नतीजे भुगतने की धमकी भी दी गई थी.