view all

क्राइम के खिलाफ योगी सरकार का रिकॉर्ड: 10 महीने में 1142 एनकाउंटर

पुलिस ने राज्य में 167 अपराधियों के खिलाफ NSA लागू किया है और इसमें 150 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की है

FP Staff

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, योगी सरकार को राज्य की सत्ता में आए 10 महीने हुए हैं, लेकिन अबतक राज्य में 1100 पुलिस एनकाउंटर हो चुके हैं.

इन शूटआउट में 34 अपराधियों की मौत हो चुकी है, बचे हुए 265 में घायल और अन्य 2744 में हिस्ट्री शीटरों की गिरफ्तारियां हुईं हैं. बात करें अगर पुलिस अधिकारियों की तो अबतक इन एनकाउंटर में 247 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं.


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पुलिस को अपराधियों से निपटने के लिए पूरे अधिकार दिए जाएंगे. इसमें चाहे अपराधियों को राज्य छोड़ने के लिए कहा जाए या सरेंडर करने के लिए. इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन और कुख्यात अपराधियों से निपटने के लिए तुरंत ऑपरेशन चला दिया था.

यूपी पुलिस की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 20 मार्च 2017 और 31 जनवरी 2018 के बीच राज्य में अबतक 1142 पुलिस एनकाउंटर हो चुके हैं.

सबसे ज्यादा एनकाउंटर की खबरे मेरठ जोन से आईं हैं. इस इलाके में 449 एनकाउंटर को अंजाम दिया गया था इसके बाद आगरा में 210 एनकाउंटर हुए. तीसरे नंबर पर बरेली में 196 एनकाउंटर और इसके बाद कानपुर में 91 शूटआउट हुए. सबसे कम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर से आईं हैं.

इसके अलावा पुलिस ने राज्य में 167 अपराधियों के खिलाफ NSA लागू किया है और इसमें 150 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की है.