view all

अमरनाथ यात्रा: बस के खाई में गिरने से 16 श्रद्धालुओं की मौत

अमरनाथ जा रही बस रामबन जिले में जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खाई में गिर गई

FP Staff

यात्रियों को लेकर अमरनाथ जा रही बस रामबन जिले में जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 16 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. सेना ने बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

रामबन के पास हुए हादसे में श्रीनगर रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन SRTC की बस अनियंत्रित होकर बनिहाल पुलिस स्टेशन के करीब नाचीलाना में आर्मी कैंप के पास एक गहरे खड्ड में जा गिरी.


हादसा आर्मी कैंप के पास हुआ इसलिए तत्काल रेस्क्यू आॅपरेशन सेना ने शुरू कर दिया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एयरफोर्स की ओर से भी विशेष चॉपर को इस राहत कार्य में लगाया गया है. गंभीर घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. मोदी ने लिखा, 'जम्‍मू कश्‍मीर में बस दुर्घटना में अमरनाथ यात्रियों की मौत से गहरे दुख में हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. मैं जम्‍मू कश्‍मीर में बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों के जल्‍द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.'

(तस्वीर: न्यूज 18)