view all

देश के 10 हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे नए चीफ जस्टिस

इनमें से अधिकांश पद केंद्र सरकार और कॉलेजियम के बीच असहमति के कारण काफी समय से खाली हैं

FP Staff

देश के 10 हाईकोर्ट को जल्द ही नए चीफ जस्टिस मिलने वाले हैं. कॉलेजियम ने 10 जनवरी को 10 हाई कोर्ट के लिए नए चीफ जस्टिस के नामों का सुझाव दिया था. दिल्ली, कलकत्ता, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और तेलंगाना-आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति होनी है.

इनमें से अधिकांश पद केंद्र सरकार और कॉलेजियम के बीच असहमति के कारण काफी समय से खाली हैं. कॉलेजियम में CJI समेत सुप्रीम कोर्ट के पांच सबसे सीनियर जज शामिल होते हैं.


कौन-कौन होंगे चीफ जस्टिसः

- कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस का नाम दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए सुझाया गया है.

- कलकत्ता हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज ज्योतिर्मय भट्टाचार्य को प्रमोट कर यहां के चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की गई है.

- मेघालय HC के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में भेजने का सुझाव है.

- इलाहाबाद HC के सबसे वरिष्ठ जज तरुण अग्रवाल मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे.

- छत्तीसगढ़ HC को चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का तेलंगाना-आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर ट्रांसफर किया गया है.

- पटना हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज अजय कुमार त्रिपाठी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस.

- कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की सबसे वरिष्ठ जज अभिलाषा कुमारी का नाम मणिपुर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस के पद के लिए सुझाया है.

- केरल हाईकोर्ट के प्रभारी चीफ जस्टिस एंटोनी डॉमिनिक को प्रमोट कर चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की गई है.

- पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज सूर्य कांत की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस के तौर पर करने की अनुशंसा की गई है.

- इसके साथ ही त्रिपुरा हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस 28 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट के जज उनकी जगह लेंगे.

- इसके साथ ही गुवाहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय को केरल हाईकोर्ट भेजने की अनुशंसा की गई है.