view all

सोमनाथ भारती के खिलाफ दायर हलफनामा, घरेलू हिंसा का आरोप

पुलिस ने हलफनामे में आरोप लगाया है कि भारती अपनी पत्नी लिपिका मित्रा के साथ मानसिक और शारिरिक शोषण करते थे

FP Staff

आप विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला चल रहा है. आरोप है कि वे अपनी पत्नी लिपिका मित्रा के साथ मारपीट करते थे. इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ शुक्रवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दायर किया.


भारती पहले दिल्ली के कानून मंत्री रह चुके हैं. हालांकि अब वे खुद ही घरेलू हिंसा में फंसे नजर आ रहे हैं. पुलिस ने हलफनामे में आरोप लगाया है कि भारती अपनी पत्नी की पिटाई करते थे. उन्होंने अपनी पत्नी को एक बार कुत्ते से भी कटवाया था.

दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि भारती लिपिका के साथ मानसिक और शारिरिक शोषण भी करते थे. तभी लिपिका ने इम मामले पर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी.

लिपिका ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि सोमनाथ मुझ पर ही नहीं मेरे बच्चों पर भी मानसिक, शारीरिक यातना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई तो सोमनाथ ने उन्हें गर्भपात के लिए मजबूर किया था. मामले की सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ पर घरेलू हिंसा को गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया.