view all

Shocking : 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के साथ प्लेन में हुई छेड़खानी, वीडियो किया पोस्ट

जायरा का एक इंस्टाग्राम वीडियो उनके फैन पेज से पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ की गई.

Rajni Ashish

आमिर खान की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी पॉपुलर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाकर पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ हाल ही में एक बेहद ही शॉकिंग घटना हुई जिसने उन्हें अंदर से हिला कर रख दिया. जायरा का एक इंस्टाग्राम वीडियो उनके फैन पेज से पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ की गई. जायरा ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पीछे बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ हुई. उनका ये भी आरोप है कि शि‍कायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की.

जायरा ने दर्द किया बयां


आपको बता दें कि इस वीडियो में अपने साथ हुई इस शर्मसार हरकत को बयां करते हुए जायरा की आंखों से आंसू छलक पड़े. जायरा ने फ्लाइट से ही इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर आपबीती बयां की और लिखा, 'मेरे पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का शख्स कम लाइट का फायदा उठा रहा है. जायरा ने बताया कि किस तरह वो शख्स अपने पैरों से उनकी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. जायरा का आरोप है कि वो शख्स काफी देर से उन्हें परेशान कर रहा था. उन्होंने लिखा कि करीब 5 से 10 मिनट तक ये शख्स अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. जायरा ने कहा 'पहले मैंने इस पूरे वाकये को इग्नोर करने की कोशिश की, लगा कि फ्लाइट टर्बुलेंस की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन जब सोकर उठी तो पाया कि वह कहती हैं कि उसने उनके आर्म रेस्ट (सीट के बगल में हाथ रखने की जगह) पर भी पांव रखा हुआ था'. जायरा ने बताया कि उन्होंने अपने फोन से उस शख्स की फोटो क्लिक करने की कोशिश भी की, लेकिन कम लाइट की वजह से ऐसा नहीं हो सका. लेकिन जायरा ने उस शख्स के पांव की फोटो किसी तरह क्लिक कर ली. आप यहां नीचे जायरा का इंस्टाग्राम वीडियो देख सकते हैं

राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा कार्रवाई?

वहीं न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए कहा- मैंने अभी वीडियो देखा.. यह बेहद डरावना है.. उसके बाद भी फ्लाइट क्रू ने कोई मदद नहीं की. विस्तारा दावा करती है कि वह ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करेगी लेकिन हैरान हूं कि फिर भी ऐसा हुआ.उन्होंने बताया कि वहां सभी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की. ये सही नहीं है.

वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विस्तारा एयरलाइंस ने एक ट्वीट कर कहा है कि वो जायरा वसीम के साथ हैं. इस तरह के व्यवहार के लिए वे जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं. मामले की जांच चल रही है.

इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई है या नहीं, अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.