view all

Thugs of Hindostan: क्या कारनामा दिखाएगी आमिर की ये फिल्म? इतने हुए केवल VFX पर खर्च

आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है

Arbind Verma

आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म का क्रेज सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. आमिर कुद भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. पहली बार इस फिल्म से अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

VFX पर खर्च हुए 210 करोड़ रुपए


बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’. बता दें कि, इस फिल्म के वीएफएक्स इफेक्ट पर 210 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. बावजूद इसके लोग इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन’ से कर रहे हैं और आमिर खान के किरदार की तुलना इस फिल्म के हीरो जॉनी डेप यानि जैक स्पैरो से कर रहे हैं. लेकिन क्या वाबजूद इसके फिल्म चल पाएगी? सवाल ये सबसे बड़ा है.

5000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

आपको बता दें कि, इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिनों पहले ये खबर आ रही थी कि यशराज बैनर के तहत बनने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पूरे भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी, जिसमें से 4500-4600 केवल हिंदी भाषी क्षेत्र के लिए और बाकी के स्क्रीन्स तेलुगू और तमिल भाषी क्षेत्र के लिए रखे गए हैं.