view all

वर्ल्ड म्यूजिक डे: इन पुराने लोकप्रिय गानों को गाना चाहते है यह युवा सिंगर्स

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए यह युवा सिंगर्स

Akash Jaiswal

वह दिन अब बीत चुके है जब गायकों की एक विशिष्ट शैली को पसंद किया जाता था और उनकी सराहना की जाती थी. अब हमारी इंडस्ट्री काफी भाग्यशाली है कि उनके पास माइक्रोफोन के पीछे कई प्रकार के आवाज और सिंगर्स है. बॉलीवुड के पहले के दशकों में कुछ ऐसे अद्भुत प्रतिभाशाली लोग रहे है जिन्होंने सबसे प्रतिष्ठित संगीत का निर्माण किया है.


वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर, हम आपके लिए बॉलीवुड में युवा गायकों का यह ग्रुप लेकर आए है, जो पहले इन पुराने गानों का हिस्सा बनना चाहते है. हमने इनसे जानना चाहा कि बॉलीवुड का कौन सा पुराना पॉपुलर गाना उन्हें पसंद है जिसे मौका मिलने पर वह भी गाना चाहेंगे-

तन्वी शाह: मैं रेट्रो गीत गाना पसंद करती और ऐसे में जवानी-दीवानी का गीत ‘जानेजां ढूंढता’ गाना चाहती हूं. मैं आशा ताई की बहुत बड़ी फैन हूं और इस गाने में जो उतार-चढ़ाव हैं, वह मुझे बहुत पसंद है.

जोनिता गांधी: ‘लग जा गले’ मेरा हमेशा से पसंदीदा गाना रहा है. लेकिन यह गाना मैं कभी गाना नहीं चाहूंगी क्योंकि कोई भी इस गाने के लेवल को मैच नहीं कर सकता है. यह गाना मैं अपने बैंड के साथ बनाना चाहती हूं.

शलमाली खोलगड़े: ‘जा जा बेवफा’ बड़ा ही मस्तीभरा और सुंदर गीत है. मुझे इसकी यही चीज पसंद है. इसके साथ गीता दत्त की नाजुक और मनमोहक आवाज गाने को अद्भुत बनाती है.

मोनिका डोगरा: ‘चलते चलते यूं ही कोई’ यह गाना मेरी मां अक्सर गाती है और यह चीज हमेशा से मेरी आंखें नम कर देती है. यह गाना अपने समय के सबसे खूबसूरत संगीत में से एक रहा है और मैंने हमेशा यह सोचा कि मैं एक ऐसा गीत लिख सकूं जिसे लोग दशकों तक महसूस कर सके.