view all

अब सलमान खान की फिल्में देखिए अमेजॉन प्राइम पर भी

अमेजॉन प्राइम ने सलमान खान के साथ उनकी पुरानी और नई फिल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया है. अब दुनियाभर में सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों को घर बैठे देख पाएंगे

Hemant R Sharma

सलमान खान ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एक विशेष समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी को उनकी आने वाली सभी फिल्मों का दुनियाभर में वेब प्रसारण करने का अधिकार होगा. ये फिल्में टीवी या अन्य किसी सैटेलाइट चैनल सेवा या किसी भी और तरह के वितरण अधिकार द्वारा दिखाए जाने से दो महीने पहले दिखाई जाएंगी.


अमेजन प्राइम वीडियो ने इस एग्रीमेंट का एलान किया है. इसकी शुरुआत 'ट्यूबलाइट' फिल्म के प्रसारण अधिकारों से हुई है. यह जून में रिलीज हुई थी. सलमान खान की नई फिल्मों के अलावा 'बजरंगी भाईजान', 'किक', 'जय हो' और 'हीरो' जैसी कुछ पुरानी सफल फिल्में भी अमेजन के इस मंच पर पेश की जाएंगी.

इस समझौते के बारे में सलमान खान ने एक बयान में कहा, "भारतीय प्रशंसक मेरी फिल्में नए मंच पर देखेंगे और यह मंच प्रशंसकों को नए सिनेमा की खोज करने में मदद करेगा."

Shocking : सलमान खान को 2017 में लगा तगड़ा इमोशनल झटका, खो दिए एक के बाद एक 5 परिवार के सदस्य

इस मौके पर अमेजन वीडियो इंडिया के निदेशक और कंट्री प्रमुख नितेश कृपलानी ने कहा कि सलमान न केवल भारत के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, बल्कि उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं.