view all

दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट्स की लिस्ट में शामिल हुए विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ 5 अप्रैल 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी

Arbind Verma

एक बार फिर से अभिनेता विद्युत जामवाल चर्चा में हैं. दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि विद्युत को मार्शल आर्ट्स और अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाना जाता है. इसी की वजह से अमेरिका ने विद्युत को एक प्रतिष्ठित साइट ने दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट्स की लिस्ट में डाल दिया है. विद्युत अकेले ऐसे भारतीय हैं जो कि इस लिस्ट में शामिल हैं.

एडवेंचर फिल्म जंगली में आएंगे नजर


विद्युत जामवाल को अमेरिका की एक साइट ने ये खिताब दिया है तो कतई गलत नहीं है क्योंकि उनकी तकरीबन सभी फिल्मों में उनका एक्शन पैक अवतार हम सबने देखा है. वो अपने एक्शन से सबको चौंकाते रहते हैं. विद्युत के एक और एक्शन और मार्शल आर्ट्स पर आधारित फिल्म ‘जंगली’ आने वाली है. ये एक एडवेंचर फिल्म है. जिसमें वो एक एनिमल लवर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में उनका साथी एक हाथी है.

5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि, विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ 5 अप्रैल 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मशहूर फिल्मकार चक रसेल ने. चक रसेल को हॉलीवुड की फिल्म ‘स्कॉर्पियन किंग’, ‘द मास्क’ और ‘द इरेजर’ के लिए जाना जाता है. तो मुमकिन है कि विद्युत की ये फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है.