view all

जालसाजी में फंसी अल्का कौशल के बचाव में आए भाई वरुण बडोला

वरुण बडोला ने अपनी बहन को सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें एक धोखेबाज ने गलत तरीके से फंसाया है

Rajni Ashish

बजरंगी भाईजान जैसी सुपर हिट फिल्म में करीना कपूर की मां का किरदार निभाने वाली टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अल्का कौशल को उनकी मां के साथ पंजाब की जिला अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई है.


इस खबर ने पूरे इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.

अभी तक अल्का की तरफ से इस पूरे मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

वहीं उनके भाई और पॉपुलर फिल्म एंड टीवी एक्टर वरुण बडोला अब खुलकर अपनी बहन के सपोर्ट में आ गए हैं.

वरुण ने कहा कि, 'ये मामला अभी अदालत में है इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दे सकता हूं.

हां मीडिया में जो खबरें आ रही हैं वो सही हैं.

लेकिन हम उच्च न्यायालय में इस आदेश के खिलाफ याचिका दायर करेंगे.

हम न्याय के लिए लड़ेंगे.

वरुण ने आगे कहा कि, हम कानून का पालन कर रहे हैं और कानूनी तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.

अल्का और मेरी मां को गलत तरीके से एक धोखेबाज ने फंसाया गया है.

लेकिन अदालत में मेरी मां और बहन को दोषी व्यक्तियों के रूप में प्रस्तुत किया गया.

हम उम्मीद करते हैं कि यह मामला जल्द ही निपट जाए और हम उन्हें घर वापस ला सकें'.

अल्का कौशल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है. अल्का ने बजरंगी भाईजान और क्वीन जैसी सुपर हिट फिल्मों में जहां काम किया है वहीं कबूल है, स्वरागिनी और संतोषी मां जैसे टीवी शोज में काम किया है.

क्या है मामला ?

अल्का और उनकी मां पर आरोप है कि उन्होंने ने एक टीवी सीरियल बनाने के लिए अपने एक परिचित अवतार से लिए हुए 50 लाख रुपए वापस नहीं किए.

अवतार ने जब अल्का से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे 25 25 लाख के दो चेक दे दिए, जो बाउंस हो गए.

चेक बाउंस होने के चलते अवतार ने उनके खिलाफ मालेरकोटला में केस दायर कर दिया.

कोर्ट ने 2015 में अल्का और उनकी मां को दो-दो साल की कैद की सजा सुनाई.

साथ ही डबल रकम अदा करने के आदेश दिए, लेकिन दोनों ने जमानत लेकर फैसले के खिलाफ संगरूर कोर्ट में अपील दायर कर दी.

इसके बाद संगरूर कोर्ट ने मालेरकोटला कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखते हुए दोनों मां बेटी को दो-दो वर्ष की कैद कर सजा सुना दी और जेल भेज दिया.