view all

अमेरिका चुनाव: हिलेरी को मिला सलमान खान, ऋषि कपूर का समर्थन

बॉलीवुड के भी सितारों ने जता दिया है कि वह किसे अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर देखना चाहते हैं.

Pawas Kumar

अमेरिका अपने अगले राष्ट्रपति का फैसला करने जा रहा है. दुनिया को इस बात का इंतजार है कि आखि‍र दुनिया के सबसे ताकतवर देश का अगला राष्ट्रप्रमुख कौन होगा.

बॉलीवुड के भी सितारों ने जता दिया है कि वह किसे अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर देखना चाहते हैं. अब तक जिन सितारों ने अमेरिकी चुनाव पर अपनी राय जताई है, उससे तो यही लगता है कि हिलेरी क्लिंटन बॉलीवुड की पहली पसंद हैं.


सबसे पहले सुपरस्टार सलमान खान ने ट्वीट कर कहा कि वह हिलेरी क्लिंटन को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर देखना चाहते हैं. इसके बाद अभिनेता कबीर बेदी और ऋषि कपूर ने भी हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में ट्वीट किए.

सलमान ने लिखा, 'उम्मीद है आप की जीत हो. ईश्वर आपको संविधान और मानव मूल्यों का पालन करने की शक्ति दे. ऑल द बेस्ट.'

कबीर बेदी ने हिलेरी के साथ एक पुरानी तस्वीर ट्विटर पर डाली और लिखा कि अमेरिका में एक महिला का राष्ट्रपति बनना ऐतिहासिक होगा.

अपनी ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहने वाले ऋषि कपूर ने लिखा, शांति, स्थिरता और समन्वय के लिए हिलेरी को जिताएं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि 'डोनाल्ड डक' कोई विकल्प नहीं है.