view all

मोदी की बीजेपी और जीएसटी का ट्विंकल ने बनाया मजाक

बीजेपी नेता का ऐलान, रणवीर सिंह का सिर कलम करने वालों को मिलेंगे 10 करोड़ रूपये

Arbind Verma

इतनी गहमागहमी के बीच बीजेपी ने अब ‘पद्मावती’ पर हल्ला बोल दिया है जिस पर ट्विंकल खन्ना ने भी तंज कसा है. इस फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. हरियाणा के बीजेपी मीडिया चीफ नेता सूरज पाल अमू ने रणवीर सिंह की टांगें तोड़ने की धमकी दे डाली है. उन्होंने रणवीर को धमकाते हुए लहजे में कहा कि, ‘अगर उन्होंने अपने शब्दों को वापस नहीं लिया तो उनकी टांगें तोड़कर उन्हीं के हाथ में दे देंगे.’

सूरज अमू यहीं नहीं रुके. उन्होंने पद्मावती बनाने वालों का सिर कलम करने वालों को इनाम देने की घोषणा भी कर दी. उन्होंने ऐसा करने वालों को 10 करोड़ रूपये इनाम में देने की घोषणा की है.

अमू की घोषणा पर चुटकी लेते हुए अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘देश ये जानना चाहता है कि क्या ये जो 10 करोड़ रूपये हैं वो जीएसटी फ्री है.’

सूरज अमू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फिल्म के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है.

‘पद्मावती’ के चारों ओर काले साये मंडरा रहे हैं. राजपूताना समाज ने इस फिल्म में इतिहास से छेड़-छाड़ के आरोप लगाए हैं. इसी के आधार पर फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. हालांकि इन सब आरोपों पर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा था कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है.