view all

कोबरा के साथ फोटो खिंचाने पर गिरफ्तार हुईं श्रुति उल्फत

अक्टूबर में नागार्जुन-एक योद्धा के प्रमोशन के लिए श्रुति ने कोबरा के साथ फोटो खिंचाई थी.

FP Staff

टीवी एक्ट्रेस श्रुति उल्फत ने लगभग 4 महीने पहले अक्टूबर में अपने टीवी शो नागार्जुन- एक योद्धा के प्रमोशन के लिए एक लुप्तप्राय कोबरा के साथ फोटो डाली थी. श्रुति को वन्य जीव अधिनियम 1972 -सेक्शन 9, 39, 48a, 51 के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके पहले वन विभाग ने उन्हें 27 जनवरी को नोटिस भी भेजा था. लेकिन कोई जवाब न आने पर उन्हें 8 जनवरी को गिरफ्तार किया गया.


ये वीडियो अक्टूबर 2016 में सीरियल 'नागार्जुन' के प्रमोशन के लिए बनाया गया था. श्रुति ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. कुछ सोशल एक्टिविस्ट्स ने इसपर विरोध दर्ज कराया था. लेकिन श्रुति ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था.

वन विभाग तक मामला पहुंचने के बाद वन विभाग ने उल्फत और उनके को-स्टार पर्ल पुरी और दो प्रोड्यूसर्स उत्कर्ष बाली और नितिन सोलंकी से ये वीडियो मांगा. इस वीडियो को बाद कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा गया था.

हालांकि, प्रोडक्शन टीम का कहना था कि ये कोबरा नकली है. इसे कंप्यूटर जेनेरिक इमेजरी (CGI) तकनीक से बनाया गया है. लेकिन फोरेंसिक जांच में ये साबित हुआ कि श्रुति जिस लुप्तप्राय कोबरे के साथ फोटो खिंचा रही थी, वो असली है. इसी कोबरे के साथ शो की शूटिंग भी की गई.

इस केस में श्रुति उल्फत के साथ तीन अन्य की गिरफ्तारी हुई है. टीवी इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला केस है.