view all

TRP : कुंडली और कुमकुम भाग्य की बादशाहत जारी, कलर्स के 'अच्छे' और स्टार प्लस के 'बुरे दिन' बरकरार

48 वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में सास बहू के ड्रामे ने रियलिटी शोज को बहुत नीचे धकेल दिया है

Rajni Ashish

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.


कुंडली भाग्य

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. 'कुंडली भाग्य' 7250 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.

कुमकुम भाग्य

इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह दूसरे नंबर पर काबिज है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' को जबरदस्त फायदा हुआ है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. 48वें हफ्ते में यह शो तीसरे पायदान पर है.

उड़ान

कलर्स पर आने वाला फैमिली ड्रामा शो 'उड़ान' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. चकोर और सूरज के बिछड़ने के ट्विस्ट को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस हफ्ते इस लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है. इस हफ्ते 'उड़ान' चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

तू आशिकी

कलर्स पर टेलीकास्ट हो रहा ये शो कम दिनों में ही दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो गया है. खासकर युवाओं में इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. आहान और पंक्ति की अनूठी लव स्टोरी दर्शकों को बांधने में कामयाब रही है. इस हफ्ते ये शो जबरदस्त उछाल लेते हुए सीधा 5वें पायदान पर पहुंच गया है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

  • कुंडली भाग्य (जी टीवी)  7250
  • कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 67163 
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6162 
  • उड़ान (कलर्स)5990
  • तू आशिकी (कलर्स) 5845
  • शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5525
  • ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5421
  • बिग बॉस (कलर्स) 5229
  • सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 5179
  •  ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)4880
  • जिंदगी की महक (जी टीवी )4783
  • क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 4578
  • पिया अलबेला (जी टीवी) 4552
  • महाकाली अंत ही आरंभ है (कलर्स) 4537
  • दिल से दिल तक (कलर्स) 4411
  • इश्क में मरजावां (कलर्स) 4254
  • लाडो वीरपुर की मर्दानी (कलर्स) 4008
  • तू सूरज मैं सांझ पियाजी (स्टार प्लस) 3888
  • शनि (कलर्स) 3888
  • नामकरण (स्टार प्लस) 3885
  • यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

    000s इम्प्रेशंस

    शहरी क्षेत्र

  • कलर्स 466430
  • जी टीवी 404079
  • स्टार प्लस 328260
  • स्टार भारत 315957
  • सब टीवी 315719
  • सोनी टीवी 273799
  • सोनी पल 185728
  • एंड टीवी 150323
  • जी अनमोल 1489109
  • स्टार उत्सव 127058
  • यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

    000s इम्प्रेशंस

    ग्रामीण क्षेत्र

  • जी अनमोल 464035
  • सोनी पल 409596
  • स्टार उत्सव 362520
  • स्टार भारत 341932
  • रिश्ते 308601
  • जी टीवी 270986
  • दंगल टीवी 214034
  • कलर्स 182761
  • बिग मैजिक 161346
  • स्टार प्लस 136018