view all

TRP : कुंडली और कुमकुम भाग्य की बादशाहत जारी, कलर्स के 'अच्छे' और स्टार प्लस के आए 'बुरे दिन'

47 वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में सास बहू के ड्रामे ने रियलिटी शोज को बहुत नीचे धकेल दिया है

Rajni Ashish

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.


कुंडली भाग्य

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. 'कुंडली भाग्य' 7562 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.

कुमकुम भाग्य

इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह दूसरे नंबर पर काबिज है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' को जबरदस्त फायदा हुआ है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. 47वें हफ्ते में यह शो तीसरे पायदान पर है.

ये है मोहब्बतें

स्टार प्लस का ये पॉपुलर शो लम्बे वक्त के बाद टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो पाया है.सीरियल की कहानी दो साल के लीप को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. लीप के बाद रमन-इशिता का बिछड़ना और बुडापेस्ट में एक बार फिर मिलना दर्शकों को भा गया है. शो में आये नए ट्विस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.

उड़ान

कलर्स पर आने वाला फैमिली ड्रामा शो 'उड़ान' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. चकोर और सूरज के बिछड़ने के ट्विस्ट को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस हफ्ते इस लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है. इस हफ्ते 'उड़ान' पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

कुंडली भाग्य (जी टीवी) 7562

कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 7109

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6166

ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5582

उड़ान (कलर्स) 5172

ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5160

शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5121

सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 5031

पिया अलबेला (जी टीवी) 4964

जिंदगी की महक (जी टीवी )4828

बिग बॉस (कलर्स) 4753

तू आशिकी (कलर्स) 4720

महाकाली अंत ही आरंभ है (कलर्स) 4458

एंटरटेनमेंट की रात (कलर्स) 4296

शनि (कलर्स) 4194

तू सूरज मैं सांझ पियाजी (स्टार प्लस) 4047

लाडो वीरपुर की मर्दानी (कलर्स) 4019

नामकरण (स्टार प्लस) 3879

क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 3862

वो अपना सा (जी टीवी) 3802

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

000s इम्प्रेशंस

शहरी क्षेत्र

कलर्स 431396

जी टीवी 385878

स्टार प्लस 338604

स्टार भारत 299488

सब टीवी 284362

सोनी टीवी 282769

सोनी पल 175609

जी अनमोल 154789

एंड टीवी 150056

स्टार उत्सव 130214

यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

000s इम्प्रेशंस

ग्रामीण क्षेत्र

जी अनमोल 506368

सोनी पल 404562

स्टार उत्सव 375119

स्टार भारत 331377

रिश्ते 296974

जी टीवी 268082

दंगल टीवी 205820

कलर्स 175852

बिग मैजिक 165742

स्टार प्लस 141395