view all

TRP : कुंडली और कुमकुम भाग्य ने बदला जी टीवी का भाग्य, कलर्स को हरा बना नंबर 1

44वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में सास बहू के ड्रामे ने रियलिटी शोज को बहुत नीचे धकेल दिया है

Rajni Ashish

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.


कुंडली भाग्य

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. 'कुंडली भाग्य' 6932 इम्प्रेशंस के साथ तीसरे से सीधे पहले पायदान पर पहुंच गया है. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं.

सारेगामापा लिटिल चैंप्स

जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' ने टीआरपी में सुधार करते हुए इस बार दूसरे पोजीशन पर कब्जा किया है. हालांकि जी टीवी का ये रियलिटी शो शुरूआती कई हफ्तों तक नंबर वन की पोजीशन पर था लेकिन 'खतरों का खिलाड़ी' और 'केबीसी' जैसे शोज के आने से ये शो नीचे गिर गया. लेकिन इतने हफ्तों बाद भी दर्शक शो को पसंद कर रहे हैं और अब इसके फिनाले एपिसोड्स को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.आपको बता दें कि श्रेयण भट्टाचार्य और अंजलि गायकवाड़ को इस शो के खिताब से नवाजा गया. शो में ट्विस्‍ट के तहत मेकर्स ने जयपुर में हुए फिनाले में एक नहीं, दो विजेताओं के नाम की घोषणा की. पश्चिम बंगाल के श्रेयण भट्टाचार्य और महाराष्‍ट्र की अंजलि गायकवाड़ ने मिलकर ट्रॉफी उठाई.

कुमकुम भाग्य

इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' थोड़ा नीचे खिसकते हुए पहले स्थान से तीसरे नंबर पर पंहुचा गया है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस हफ्ते स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने पांचवें नंबर से चौथे पर छलांग लगाई है. नक्ष-कीर्ति की शादी में चल रहे ड्रामे को दर्शको ने खूब पसंद किया है. नक्ष-कीर्ति की शादी के बाद कार्तिक - नायरा की जिंदगी में आई परेशानियों को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

कौन बनेगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन के सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. ये शो अपने पहले हफ्ते से ही ये शो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है लेकिन पिछले हफ्ते से शो की टीआरपी में गिरावट आनी शुरू हो गई है. 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो नंबर 5 पर पहुंच गया है. अब तक बिग बी की पर्सनालिटी, उनकी आवाज, उन का जज्बा और शो का बेहतरीन फॉर्मेट दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहा है. एक आम इंसान के करोड़पति बनने के सपने को सच साबित करवाने वाले अमिताभ एक बार फिर से हाजिर है. लगभग तीन साल के बाद एक बार फिर से अमिताभ अपने मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में नजर आ रहे हैं.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

इम्प्रेशंस (000s)

शहरी क्षेत्र

कुंडली भाग्य (जी टीवी) 6932

सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 6557

कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6224

ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 6213

कौन बनेगा करोड़पति (सोनी टीवी) 5424

शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5307

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 5220

ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5174

उड़ान (कलर्स) 5170

पिया अलबेला (जी टीवी) 4755

जिंदगी की महक (जी टीवी ) 4712

बिग बॉस (कलर्स) 4386

महाकाली अंत ही आरंभ है (कलर्स) 4320

इश्कबाज (स्टार प्लस) 4302

नामकरण (स्टार प्लस) 4206

तू आशिकी (कलर्स) 4153

सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 4130

वो अपना सा (जी टीवी) 3840

चंद्रकांता (कलर्स) 3729

क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 3676

44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शहरी क्षेत्र में इस बार जी टीवी ने कलर्स को नीचे धकेलते हुए नंबर 1 की कुर्सी अपने नाम कर ली है. वहीं स्टार प्लस ने थोड़ा सुधर करते हुए तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया है. जबकि सोनी चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

इम्प्रेशंस (000s)

शहरी क्षेत्र

जी टीवी 443982

कलर्स 410856

स्टार प्लस 356148

सोनी टीवी 334106

स्टार भारत 316666

सब टीवी 285031

सोनी पल 188157

एंड टीवी 150009

जी अनमोल 146688

रिश्ते 108878

यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट

इम्प्रेशंस (000s)

ग्रामीण क्षेत्र

जी अनमोल 530044

सोनी पल 405706

स्टार भारत 381969

जी टीवी 297080

स्टार उत्सव 284532

रिश्ते 261172

डीडी नेशनल 244068

दंगल टीवी 190630

कलर्स 171488

स्टार प्लस 161722

इस हफ्ते ग्रामीण क्षेत्रों में डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ इंडिया/न्यूजीलैंड के बीच पहला t20 मैच और तीसरा वनडे मैच नंबर 1 और नंबर 2 की कुर्सी पर पंहुचा है . वहीं इस हफ्ते भी सोनी पल पर टेलीकास्ट होने वाला बालवीर इस बार तीसरे नंबर पर काबिज है.

यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

इम्प्रेशंस (000s)

ग्रामीण क्षेत्र

डीडी नेशनल पहला t20 मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 12210

डीडी नेशनल तीसरा वनडे मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 8231

सोनी पल बालवीर 6672

सोनी पल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5422

जी अनमोल गंगा 5394

जी अनमोल काला टीका 5355

जी अनमोल जमाई राजा 5148

स्टार भारत क्या हाल मिस्टर पांचाल 4961

जी टीवी कुंडली भाग्य 4931

जी टीवी कुमकुम भाग्य 4523

जी अनमोल कुमकुम भाग्य 4335

स्टार भारत जीजी मां 4219

स्टार भारत काल भैरव रहस्य 4148

स्टार भारत निमकी मुखिया 4120

सोनी पल सीआईडी 4087

जी टीवी महक 4013

स्टार उत्सव इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर 3853

जी टीवी पिया अलबेला 3785

सोनी पल संकट मोचन महाबली हनुमान 3782

जी अनमोल टशन ए इश्क 3527