view all

TRP Report : बिग बी के 'केबीसी' ने लगातार नंबर 1 पर बने रहने का बनाया अटूट रिकॉर्ड

39 वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी 9' ने नंबर 1 की पोजीशन हासिल की है

Rajni Ashish

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे. जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.

कौन बनेगा करोड़पति


इस हफ्ते भी अमिताभ बच्चन के सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपना जलवा बरकरार रखा है. ये शो अपने पहले हफ्ते से ही ये शो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गया है. बिग बी की पर्सनालिटी, उनकी आवाज, उनका जज्बा और शो का बेहतरीन फॉर्मेट इस बार भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो गया है. एक आम इंसान के करोड़पति बनने के सपने को सच साबित करवाने वाले अमिताभ एक बार फिर से हाजिर है. लगभग तीन साल के बाद एक बार फिर से अमिताभ अपने मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में नजर आ रहे हैं. इस शो ने शुरुआत से ही लोगों का ध्यान खींचा है और 39 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो टॉप पर है.

कुंडली भाग्य

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' ने इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में बड़ा धमाका किया है. 'कुंडली भाग्य' 6262 इम्प्रेशंस के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं.

कुमकुम भाग्य

इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' थोड़ा सा नीचे खिसकते हुए तीसरे स्थान पर पंहुचा गया है.जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते है कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

खतरों के खिलाड़ी 8

लगातार कई हफ्तों तक नंबर वन की पोजीशन पर रहने वाला रोहित शेट्टी का कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'खतरों का खिलाड़ी 8' पिछले कुछ हफ़्तों से टीआरपी मीटर में थोड़ा नीचे गिर गया था. हालांकि इस बार ये शो थोड़ा ऊपर आया है और चौथे पायदान पर पहुंच गया है/ इस शो में अपने फेवरेट टीवी स्टार्स सितारों को खतरों से खेलता हुआ देखकर दर्शक रोमांच से भर जाते हैं. इस बार के सीजन में भी रोहित सभी कंटेस्टेंट से जबरदस्त स्टंट करवा रहे हैं. हालांकि इसकी लोकप्रियता पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले कम हुई है. लेकिन अभी भी इसे पसंद किया जा रहा है.

डांस प्लस 3

इस हफ्ते टीआरपी रेस में स्टार प्लस के मोस्ट एंटरटेनिंग डांस रिएलिटी शो 'डांस प्लस 3' ने थोड़ा सुधार किया है. शो में रेमो डिसूजा के अंडर एक से बढ़कर एक डांसर आते हैं और जबरदस्त परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जित लेते हैं.39वें हफ्ते में यह शो पांचवें पायदान पर है.

इस हफ्ते के शहरी क्षेत्र में टॉप 25 सीरियल्स की लिस्ट इस प्रकार है

इम्प्रेशंस (000s)

शहरी क्षेत्र

1. कौन बनेगा0 करोड़पति 6676

2. कुंडली भाग्य (जी टीवी) 6262

3. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 5892

4. खतरों के खिलाड़ी पेन इन स्पेन (कलर्स) 5682

5. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस) 5454

6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 5017

7. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 4833

8. अमूल सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 4769

9. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 4713

10. उड़ान (कलर्स ) 4661

11. महाकाली अंत ही आरम्भ है (कलर्स) 4549

12. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 3936

13. महासंगम सप्ताह-महक/पिया अलबेला (जी टीवी) 3893

14. नामकरण (स्टार प्लस) 3804

15. चंद्रकांता (कलर्स) 3544

16. इश्क में मरजावां (कलर्स) 3313

17. इश्कबाज (स्टार प्लस) 3260

18. तू आशिकी (कलर्स) 3231

19. शनि (कलर्स) 3110

20. वो अपना सा (जी टीवी) 3058

21. दिल से दिल तक (कलर्स) 3052

22. कसम (कलर्स) 2996

23. ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं (जी टीवी) 2711

24. तू सूरज मैं सांझ पिया जी (स्टार प्लस) 2620

25. 3th Odi भारत/ऑस्ट्रेलिया (डीडी नेशनल ) 2435

शहरों में स्टार प्लस इस हफ्ते फिर से नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हुआ है. पिछले हफ्ते नंबर 1 रहा जी टीवी तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं कलर्स इस बार दूसरे पायदान पर पंहुचा है. सोनी टीवी को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है और सीधा दूसरे से चौथे स्थान पर पंहुचा गया है.

इम्प्रेशंस (000s)

शहरी क्षेत्र चैनल्स की टीआरपी

1. स्टार प्लस  384979

2. कलर्स  368820

3. जी टीवी 367046

4. सोनी टीवी  360545

5. सोनी सब  258587

6. स्टार भारत  252423

7. सोनी पल 156361

8. एंड टीवी  152123

9. जी अनमोल 143325

10. डीडी नेशनल  110624

ग्रामीण क्षेत्र में जी अनमोल की बादशाहत इस बार भी कायम है. सोनी पल दूसरे नंबर पर है तो वहीं स्टार का नए चैनल स्टार भारत को तीसरे पायदान से धकेलते हुए रिश्ते तीसरे नंबर पहुंच गया है.

इम्प्रेशंस (000s)

ग्रामीण क्षेत्र चैनल्स की टीआरपी

1. जी अनमोल  517785

2. सोनी पल 362521

3. रिश्ते 320714

4. स्टार भारत  308592

5. जी टीवी  257629

6. डीडी नेशनल  241573

7. स्टार उत्सव  238758

8. कलर्स 183311

9. स्टार प्लस  181606

10. बिग मैजिक  151789

इस हफ्ते के ग्रामीण क्षेत्र में टॉप 20 सीरियल्स की लिस्ट इस प्रकार है

इम्प्रेशंस (000s)

ग्रामीण

1. 3th Odi भारत/ऑस्ट्रेलिया (डीडी नेशनल ) 7581

2. 4th Odi भारत/ऑस्ट्रेलिया (डीडी नेशनल ) 6472

3. बालवीर (सोनी पल) 5436

4. काला टीका (जी अनमोल) 5004

5. जमाई राजा (जी अनमोल) 4967

6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी पल) 4798

7. कुंडली भाग्य (जी टीवी ) 4604

8. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 4480

9. गंगा (जी अनमोल) 4076

10. टशन ए इश्क (जी अनमोल) 3854

11. सीआईडी (सोनी पल) 3798

12. कसम (रिश्ते) 3777

13. इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर (स्टार उत्सव) 3602

14. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस) 3154

15. महासंगम सप्ताह-महक/पिया अलबेला (जी टीवी) 2851

16. यारो का टशन (सोनी पल) 2717

17. सतरंगी ससुराल (जी अनमोल) 2692

18. देविका अंबे मां की लाडली (स्टार उत्सव) 2641

19. संकट मोचन महाबली हनुमान (सोनी पल) 2531

20. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार उत्सव ) 2433