view all

एक सीन के लिए टॉम क्रूज ने साल भर बहाया पसीना

अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 6' के लिए टॉम क्रूज ने ली एक साल ट्रेंनिग

IANS

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 6' के एक दृश्य के लिए सालभर की ट्रेंनिग ली है. यह जानकारी फिल्म के निर्माता डेविड इलिसन ने दी. वेबसाइट एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इलिसन के कहा कि फिल्म श्रंखला में टॉम क्रूज के जरिए ऐसा किया जाना 'बेहद प्रभावशाली' है.

इलिसन ने बताया, 'फिल्म के लिए जो क्रूज ने किया है, यह बेहद सराहनीय है.'


उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय है. उन्होंने एक साल तक ट्रेंनिग ली. मुझे लगता है फिल्म के लिए क्रूज ने अविश्वसनीय और प्रभावशाली काम किया है. वह इस पर फिल्म 'रग नेशन' के आने के बाद से ही काम कर रहे थे.'

क्रूज के  प्रशिक्षण और खुद स्टंट करने की इच्छा का कारण समझाते हुए इलिसन ने कहा, 'यह सब दर्शकों का मनोरंजन करने के बारे में है,'

'मिशन इंपॉसिबल 6' की शूटिंग 10 अप्रैल से पेरिस, लंदन और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी. यह फिल्म अगले साल 27 जुलाई को रिलीज होगी.