view all

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ट्रेलर से आमिर और अमिताभ के ये 7 जबरदस्त डायलॉग, यहां पढ़िए

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बेहतरीन डायलॉगस को यहां पढ़िए

Ankur Tripathi

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें, फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ और आमिर खान के डायलॉग बड़े ही जोरदार हैं तो आइए एक नजर डालतें हैं. सितारों के डायलॉग पर. साथ ही जानते हैं कौन सा सितारा किसपर पड़ा भरी.

ट्रेलर में अमिताभ का यह डायलॉग शानदार है- ''ढाई दिन की दोपहरी, चांद रात अमवास की, शीशम के घोड़े पर होके सवार आएगी शामत गुन्हेगारों की.''



आमिर खान का इंट्रोडक्शन - '' फिरंगी मल्ला, गांव गोपालपुर, जिला कानपुर, अवध''

अमिताभ ने जलाई क्रांति की आग - ''आजादी है गुनाह तो कुबूल है सजा अब तो होगा वही जो है मंजूरे खुदा.''

आमिर खान का मजकियां अंदाज - ''साहब बहुतही कमीने को अंग्रेजी में क्या कहते हैं बास्टर्ड''

आमिर - ''आजदी बेच रहे हैं हुजूर, 2-4 हजार का मुंह मत देखिए.''

अरे साहब आजाद की पूरी फौज खड़ी कर देंगे आपके सामने हमरा तो नाम ही फिरंगी है, अंदर से पूरे हैं हम बस बाहर से थोड़ा रह गए.

''धोखा स्वभाव है मेरा''

वाकई फिल्म के डायलॉग दमदार हैं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान, कैटरीना कैफ , अमिताभ बच्चन, , फातिमा सना शेख अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी.