view all

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का दिल्ली शेड्यूल हुआ पूरा, अनुपम खेर ने कहा धन्यवाद

अनुपम खेर की ये फिल्म मीडिया सलाहकार संजय बारू की साल 2014 में आई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है

Arbind Verma

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो चुका है. ये फिल्म राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस शेड्यूल के पूरा होने पर अभिनेता अनुपम खेर ने बेहद अनोखे अंदाज में दिल्ली का शुक्रिया अदा किया.

अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया


अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म के दिल्ली शेड्यूल के पूरा होने पर ट्वीट कर धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में लिखा है कि, ‘हमारी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो गया है. एक ऐसे शहर में शूट करना बहुत अच्छा था जहां मैंने अभिनय के बारे में बहुत कुछ सीखा. इस शहर के कुछ शानदार कलाकारों के साथ काम करने का और सीखने का अनुभव रहा है. धन्यवाद दिल्ली.’

संजय बारू की किताब पर आधारित है फिल्म

आपको बता दें कि, अनुपम खेर की ये फिल्म मीडिया सलाहकार संजय बारू की साल 2014 में आई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है. फिल्म भी इसी टाइटल के साथ बनाई जा रही है. इस फिल्म में अनुपम खेर हू-ब-हू मनमोहन सिंह जैसे नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं, जो कि 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.