view all

Show: टेड टॉक्स इंडिया- नई सोच का प्रोमो हुआ रिलीज, शाहरुख ने दी बच्चों को नसीहत

मेरा मानना है कि टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच भारत भर के कई विचारों को प्रेरित करेगा

Arbind Verma

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जल्द ही हिंदी शो टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच के मेजबान के तौर पर टेलीविजन पर लौट रहे हैं. जिसमें प्रेरक वक्ता और बड़े विचार वाले लोगों को दिखाया जाएगा. इसके लिए स्टार इंडिया ने टेड के साथ साझेदारी की है. इस शो में पहली बार अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य में मूल टेड टॉक्स दिखाया जाएगा. इस शो का प्रोमो चैनल पर रिलीज किया गया है.


29 सेकंड के इस प्रोमो में शाहरुख कह रहे हैं कि, ‘बच्चों अगर तुम्हारे पापा तुम्हें डांट लगाएं कि क्या दिन भर कंप्यूटर में घुसे रहते हो? गेम्स, चैटिंग और आलतू-फालतू वीडियो...तो चुपके से उन्हें कहना, पापा हम टेड टॉक्स भी देखते हैं. फिर पता है वो क्या कहेंगे? आखिर बच्चे किसके हैं.’

आपको बता दें कि इस शो को पहले अक्टूबर से शुरू करना था लेकिन कुछ वजहों से ये दिसंबर में शुरू किया जा रहा है. उस वक्त ये कहा जा रहा था कि इस शो के पहले गेस्ट होंगे बॉलीवुड के जाने-माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर साहब लेकिन देर से शुरू होने के बाद अब इस शो का पहला गेस्ट कौन होगा इसके नाम का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

शाहरुख ने अपने एक बयान में कहा था कि, ‘मेरा मानना है कि टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच भारत भर के कई विचारों को प्रेरित करेगा. ये एक संकल्पना है जिससे मैं तुरंत जुड़ गया क्योंकि मेरा मानना है कि मीडिया एकमात्र ऐसा शक्तिशाली माध्यम है जो परिवर्तन को प्रेरित कर सकता है. मैं टेड और स्टार इंडिया के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और सही में आशा करता हूं कि साथ मिलकर हम भारत और विश्व में युवाओं के विचारों को प्रेरित कर पाएंगे.’