view all

सेक्शुअल हैरेसमेंट: शिकायत के लिए तापसी ने जारी किया नंबर

शिकायत और काउंसलिंग के लिए मिलेगी मदद

Hemant R Sharma

तापसी पन्नू  अपनी ऑनस्क्रीन इमेज को ऑफस्क्रीन उतारने की कोशिशों में जोर-शोर से लगी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने सेक्शुअल और मेंटल शोषण से पीड़ित महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर लांच किया जिस पर पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा कर जरूरी मदद हासिल कर सकती हैं.

इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट के सहयोग से जारी हेल्लाइन नम्बर 01149694998 पर फ़ोन करने पर पीड़ित महिलाओं को एक्सपर्ट्स द्वारा काउंसलिंग और उचित मदद मुहैया करवाई जाएगी.  इस हेल्पलाइन के प्रमोटर सब्बास जोसेफ के मुताबिक़ हम मीडिया, एंटरटेनमेंट और मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़ी सभी महिलाओं के लिए एक भयमुक्त माहौल का निर्माण करना चाहते हैं.


हमारी  इस कोशिश से इस क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की मुश्किलें थोड़ी कम होंगी और आसानी से अपना काम कर सकेंगी

पढ़ें - स्टार्टअप कंपनियों की सच्चाई...उनमें महफूज नहीं हैं महिलाएं

तापसी पन्नू के मुताबिक़ 'हमारे इस प्रयास से उन सभी महिलाओं को मदद मिलेगी जिन्हें  वर्कप्लेस पर किसी भी तरह के शोषण का सामना करना पड़ता है. मीडिया और एंटरटेनमेंट जगत में काम करने वाली महिलाओं को इस तरह की मुश्किलों का सामना ज्यादा करना पड़ता है. हमारी कोशिश इस क्षेत्र से जुड़ी  महिलाओं के लिए एक स्वस्थ माहौल का निर्माण करना है.