view all

शादी में फिजूलखर्ची के खिलाफ कानून नहीं चाहती तापसी पन्नू

तापसी पन्नू निजी जिंदगी में वेडिंग कंपनी भी चलाती हैं.

Hemant R Sharma

रंनिंगशादी में शादी करने के नए नुस्खे बताने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू शाही शादी के खिलाफ लाए जाने वाले बिल को गलत मानती हैं. उनके मुताबिक ऐसी चीजों पर कानूनी पहरेदारी सही नहीं है.

शाही शादी के खिलाफ एक कांग्रेसी सांसद द्वारा लोकसभा में बिल लाए जाने की मांग के संबंध में पूछे एक सवाल पर तापसी का कहना था कि मैं शादी में बेइंतहा फिजूलखर्ची का समर्थन नहीं करती लेकिन इसे कानूनी हदों में बांधना भी गलत है.


रनिंगशादी का रिव्यू: दौड़ते-दौड़ते सांस फूल गई 'रनिंगशादी' की 

शादी में खर्च करना लोगों की अपनी पसंद-नापसंद पर निर्भर है. ये भी सही है कि कई बार लोग अपनी शान-ओ-शौकत दिखाने के लिए पैसा पानी की तरह बहाते हैं जो पूरी तरह गलत है. लेकिन इसके लिए कानूनी डंडे से ज्यादा मोरल पुलिसिंग कारगर हो सकती है.

सबसे ज्यादा पढ़ी- चार्टर्ड प्लेन से शादी करने पहुंची थी बिहार, संसद में शाही खर्चे पर अब उठा रही हैं सवाल

बहन शगुन और मां के साथ एक वेडिंग कंपनी चला रही तापसी का कहना है कि वेडिंग प्लानिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी मंदी नहीं आती. शादी के मौके पर अक्सर लोग अपनी हैसियत से ज्यादा ही खर्च करते हैं और इसमें कुछ गलत भी नहीं है.

बहरहाल निजी जिन्दगी में तापसी की वेडिंग कंपनी भले ही अच्छा कारोबार कर रही हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म रनिंग शादी तो हांफती नजर आ रही है.