view all

स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट हुआ गायब, इसके पीछे क्या ये है वजह?

स्वरा भास्कर मंझे हुए कलाकारों में जानी जाती हैं लेकिन अपनी बेबाक बयानों की वजह से अक्सर वो चर्चा में ही रहती हैं

Arbind Verma

स्वरा भास्कर मंझे हुए कलाकारों में जानी जाती हैं लेकिन अपनी बेबाक बयानों की वजह से अक्सर वो चर्चा में ही रहती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने जवानों को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट ही गायब हो गया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर ये पता नहीं चल पाया है कि स्वरा ने खुद अपना अकाउंट डिलीट किया है या फिर ट्विटर अथॉरिटी ने ऐसा किया है.

स्वरा का ट्विटर अकाउंट हुआ गायब


स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट गायब हो गया है. दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि स्वरा ने इससे पहले एक नहीं बल्कि 8-8 ट्वीट किए थे. अपने इस ट्वीट में स्वरा ने देश में फैले भ्रष्टाचार, मॉब लिंचिंग, ऑनर किलिंग, जातिवाद और समुदायवाद मुद्दों को उठाया था. इन गंभीर मुद्दों को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने #ButLiberalsAreFanatics और #SadguruSays हैशटैगर का सहारा लिया गया था. स्वरा ने इन ट्वीट्स में मेजर लीतुल गोगोई का भी जिक्र किया था. मेजर का नाम लेना लोगों को पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्हें लोग ट्रोल करने लगे थे.

मेजर ने एक आम नागरिक को जीप से बांधकर घुमाया था

आपको बता दें कि, साल 2017 में कश्मीर के उपचुनाव में पत्थरबाजों से बचाने के जम्मू-कश्मीर पुलिस के मेजर लीतुल गोगोई ने एक आम नागरिक को आर्मी की जीप के बोनट पर बांधकर दर्जनों गांवों में घुमाया था. गोगोई के इस काम की उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी.