view all

Face Off : सुयश राय ने दिया करण वाही को जवाब, शुरू हुआ सोशल मीडिया वॉर

सुयश राय आ गए हैं अपने शो और उसके मेकर्स के बचाव में, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर

Rajni Ashish

लगता है सोनी टेलीविजन के नए शो 'पहरेदार पिया की' के कंटेंट को लेकर खड़ा हुआ विवाद जल्द ठंडा होने वाला नहीं है. पूरा विवाद शो की अजीब कहानी को लेकर मचा हुआ है.

पहरेदार पिया की' की कहानी एक 18 साल की लड़की और 9 साल के बच्चे की है जिनकी कुछ परिस्थितियों के चलते शादी हो जाती है. इस शो में कलर्स के शो 'स्वरागिनी' में रागिनी का किरदार निभा चुकी तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह बनी हैं जो अपने 9 साल के पति की पहरेदार हैं. अफान खान इस शो में छोटे राजकुमार रतन सिंह के किरदार में दिखाई दे रहे हैं.


आज टीवी स्टार करण वाही ने 'पहरेदार पिया की' के मेकर्स को शो के कंटेंट को लेकर जमकर लताड़ा.करण ने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इस शो के कंटेंट को लेकर कड़ा विरोध किया है.

सुयश राय अपने शो के बचाव में

अब शो में मेल लीड के तौर पर दिखाई दे रहे सुयश राय अपने शो और इसके कंटेंट के सपोर्ट में आ गये हैं. सुयश ने अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर लम्बा चौड़ा मैसेज लिख दिया है.

सुयश ने लिखा है कि-

दोस्तों जो भी करण वाही ने कहा है वो उनके अपने विचार हो सकते हैं उसपर मैं और आप सवाल नहीं उठा सकते.

लेकिन यह तथ्य नहीं बदलता है कि हम 'पहरेदार पिया की' की पूरी टीम इस शो से प्यार करते हैं और हम सभी ने इसके लिए वाकई बहुत मेहनत की है और हम हमेशा करते रहेंगे. हम सिर्फ आपको एंटरटेन करना चाहते हैं. हमारा बाल विवाह या ऐसी किसी भी चीज को बढ़ावा देना का कोई भी इरादा नहीं है.

यह शो अलग है, प्लीज इसे जज ना करें ना ही किसी निष्कर्ष पर कूदें

यदि सोनी चैनल ने शो को मंजूरी दे दी है तो उन्होंने कुछ सोचकर ही ये किया होगा ??? यहां तक ​​कि प्रोड्यूसर्स ने भी कुछ सोचकर ही इतना बड़ा धन निवेश किया होगा. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है, पहले इसे देखें और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुचें. मैं गलत भी हो सकता हूं. लेकिन थोड़ा इंतजार करिये फिर कुछ तय करें.

पहले एपिसोड के लिए इस तरह के अच्छे रिस्पॉन्स के लिए सभी को खूब सारा प्यार'.

क्या लिखा था करण ने ?

इसके पहले करण वाही ने फेसबुक पर 'पहरेदार पिया की' के कंटेंट को आड़े हाथों लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.

करण ने फेसबुक पर लिखा-

'प्रिय निर्माता और चैनल .. मैं समझ सकता हूं कि हम 'हाउ आई मेट योर मदर' और 'फ्रेंड्स' जैसे शोज नहीं बना सकते और ईमानदारी से मैं उम्मीद भी नहीं करता. लेकिन भगवान के लिए और इस कारण कि हम सब इस इंडस्ट्री में हैं, प्लीज मुझे टीआरपी देने वाले कंटेंट के नाम पर ये मूर्खता मत बेचिये. क्योंकि ईमानदारी से इसे कोई भी नहीं देख रहा है. दूसरे लोगों की बात को छोड़ दें, मुझे लगता है कि हमारी बिरादरी के लोग ही इस शो को पसंद नहीं कर रहे हैं. हर कोई जो इस शो का हिस्सा है उसके लिए मैं अच्छा चाहता हूं और उन सब के लिए अच्छी तरह से प्रार्थना करता हूं. लेकिन हमें कोई ऑप्शन ना होने पर सिर्फ काम करने के लिए किसी शो से नहीं जुड़ना चाहिए बल्कि उस काम को एन्जॉय करना चाहिए.

मैं ये सब अभिमान से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन हम इससे बेहतर शो बना सकते हैं.

करण वाही का फेसबुक पोस्ट आप यहां निचे पढ़ सकते हैं