view all

मिस यूनिवर्स 2017 की जज बनेंगी सुष्मिता सेन

1994 में मनीला में सुष्मिता ने 77 देशों की सुंदरियों को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था

FP Staff

1994 की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इस साल मनीला में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में जज रहेंगी.

सुष्मिता सेन ने बताया कि वह सौंदर्य प्रतियोगिता के पैसठवें सीजन के जजों के पैनल में शामिल हैं. सुष्मिता 23 साल के बाद 2017 के मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में वापस आने को लेकर उत्साहित हैं.


41 साल की सुष्मिता ने 1994 में मनीला में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसी साल एश्वर्या राय बच्चन ने भी मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर दुनिया में भारतीय सुंदरियों का डंका बजा दिया था.

सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं (फोटो: रॉयटर्स)

सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'दिल धड़कने के लिए तैयार है. मैं काफी उत्साहित, भावुक और फिलीपिंस में 23 साल के बाद घर लौटने के इंतजार में हूं. यह आगाज 1994 में मिस यूनिवर्स बनने पर मनीला से शुरू हुआ था. जिंदगी पूरी तरह अपनी धुरी पर घूम गई है'.

30 जनवरी को आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में रोशमिता हरिमूर्ति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. साल 2000 में लारा दत्ता भारत की ओर से मिस यूनिवर्स बनने वाली आखिरी महिला हैं.