view all

जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर सलमान को SC से मिली राहत, मुकदमों पर लगाई रोक

सलमान और शिल्पा ने की थी टिप्पणी

Arbind Verma

सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ के प्रमोशन के दरम्यान अनुसूचित जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके खिलाफ राजस्थान में मुकदमे दर्ज कराए गए थे. लेकिन अब सलमान को इस मामले में राहत मिलती नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इन मुकदमों पर रोक लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने दी सलमान को राहत


सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने वाल्मिकी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. दिल्ली की वाल्मिकी समाज एक्शन कमेटी ने शिकायत की थी और उसकी कॉपी फेसबुक पर पोस्ट की थी. अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को राहत देते हुए मुकदमे पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान समेत देश के दूसरे हिस्से में दर्ज मुकदमों पर भी रोक लगाई है. इस मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को की जाएगी.

सलमान और शिल्पा ने की थी टिप्पणी

सलमान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के दौरान अपने डांस के टैलेंट को नापते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. साथ ही शिल्पा शेट्टी ने ये बताने के लिए कि वो घर पर कैसी दिखती हैं, इस पर आपत्तिजनक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था.