view all

100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में सनी लियोनी

बीबीसी ने दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में सनी लियोनी को शामिल किया है

Kinshuk Praval

सनी लियोनी यानी पांच साल पहले टीवी और बॉलीवुड की सनसनी. अब सनी लियोनी पर्दे से बाहर भी लोगों के लिये खास हो चुकी हैं. बीबीसी ने दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में सनी लियोनी को शामिल किया है. इस लिस्ट में 4 और भारतीय महिलाओं के नाम भी शामिल हैं.

100 लोगों की लिस्ट में महिला उद्यमी, कारोबारी, खिलाड़ी, इंजीनियर और फैशन जगत की हस्तियां शामिल हैं. लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड से सनी लियोनी को इस लिस्ट में शामिल कर बीबीसी ने सबको चौंका दिया है.


साल 2011 में सनी लियोनी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिये इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में आई थीं. 'बिग बॉस' के बाद उन्हें बॉलीवुड से फिल्मों  के ढेर सारे ऑफर मिलने शुरु हो गए. इसके बाद उन्होंने 'जिस्म 2', 'जैकपॉट' और 'एक पहेली लीला' जैसी बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया.

सनी लियोनी की इस साल नई फिल्म 'टीना एंड लोलो' रिलीज होने वाली है. अगले साल अरबाज खान के साथ उनकी फिल्म 'तेरा इंतजार' आ रही है तो साउथ की फिल्म 'गुंटुर टाकीज' भी रिलीज होगी.

सनी लियोनी के अलावा दूसरे भारतीय चेहरे भी हैं जिन्हें 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है.

इस लिस्ट में गौरी चिंदारकर (सांगली), मल्लिका श्रीनिवासन (चेन्नई), नेहा सिंह (मुंबई) और सालूमरदा थिमक्का (कर्नाटक) के नाम भी शामिल हैं.

20 वर्षीय गौरी चिंदारकर महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली हैं और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्रा हैं. वह भारत में 'स्कूल इन द क्लाउड' के नाम से मशहूर अनूठे अध्ययन अनुभव को हासिल करने वाले पहले भारतीय बच्चों में शामिल हैं.

34 साल की नेहा सिंह एक्टर और लेखिका हैं. उन्होंने मुंबई में महिला उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन किया था.

मल्लिका श्रीनिवासन (57) को भारत की ट्रैक्टर क्वीन के नाम से जाना जाता है. वह ट्रैक्टर्स एंड फॉर्म इक्यूपमेंट लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं.

कर्नाटक की रहनेवाली सालूमरदा थिमक्का 105 साल की हैं. उन्होंने अकेले 80 साल में 8 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. वह बीबीसी की 100 महिलाओं की इस सूची में सबसे बुजुर्ग हैं।