view all

Update : सनी लियोनी को क्यों कैंसल करना पड़ा बेंगलुरु में इवेंट?

बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने दी थी सामूहिक आत्महत्या की धमकी जिसकी वजह से सनी लियोनी को कैंसल करना पड़ा

Rajni Ashish

कल ही हमने आपको बताया था कि बॉलीवुड की हॉट अदाकारा सनी लियोनी के एक इवेंट को लेकर बेंगलुरु में बवाल मच गया था. दरअसल 31 दिसंबर की शाम न्यू ईयर पार्टी में बैंगलुरू के एक फाइव स्टार होटल में सनी लियोनी का डांस प्रोग्राम "Sunny Night in Bengaluru NYE 2018" रखा गया था. लेकिन इसके पहले ही सनी के खिलाफ वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इस डांस शो के खिलाफ 'कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षना वेदिका युवा सेना' प्रदर्शन कर रहा है. इस दौरान सड़कों पर जमकर नारेबाजी के साथ सनी की तस्वीरें भी जलाई गई थी. बी इस मामले में नई जानकारी के मुताबिक सनी के इवेंट के कर्नाटक में भारी विरोध होने के बाद अब इसे रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि प्रो-कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षमा वेदिका युवा सेना (केआरवी) के सदस्यों ने धमकी दी थी कि अगर यह कार्यक्रम हुआ तो वे सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे.

जनसत्ता कि खबर के मुताबिक इस संगठन के राज्य अध्यक्ष हरीश ने कहा था- सनी का एक अतीत अच्छा नहीं रहा है और नए साल के मौके पर उनकी उपस्थिति हमारी सांस्कृतिक जमीन पर एक हमला है.


रिपोर्ट के मुताबिक सनी के इवेंट के विरोध के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने भी कार्यक्रम रद्द करने का समर्थन करते हुए कहा था- सनी लियोनी भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य में इससे पहले जब एक्ट्रेस आई थीं तब कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई थी. सूत्रों ने द न्यूज मिनट को बताया था कि सरकार का निर्णय कर्नाटक उच्च न्यायालय के उस आदेश पर आधारित है जिसमें कहा गया है कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करे कि 31 दिसंबर को किसी तरह का विरोध ना हो.