view all

सत्यजित रे की कहानी पर शॉर्ट फिल्म बना रहें सुजॉय

सत्यजित रे को 20वीं शताब्दी के सबसे महान फिल्म निमार्ताओं में से एक माना जाता है

IANS

सुपरहिट फिल्म 'कहानी' के निर्देशक सुजॉय घोष ने बताया कि वह महान फिल्म निर्माता सत्यजित रे की एक कहानी पर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं. सुजॉय घोष ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'आखिरकार, मैं सत्यजित रे की कहानी पर काम कर रहा हूं.'

'कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह' और 'झंकार बीट्स' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले घोष ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2015 की शॉर्ट फिल्म 'अहिल्या' का निर्देशन किया.


finally .. i get to make a satyajit ray story. short film but one step at a time :))

सत्यजित रे को 20वीं शताब्दी के सबसे महान फिल्म निमार्ताओं में से एक माना जाता है. उन्होंने शॉर्ट फिल्म और फीचर फिल्मों सहित 36 फिल्मों का निर्देशन किया है. वह लेखक, चित्रकार, संगीतकार और फिल्म आलोचक भी रहे हैं.

सत्यजित की पहली फिल्म 'पथेर पांचाली' ने 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे. रे ने अपने करियर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए और 1992 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.