view all

श्रीदेवी के परिवार ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, बुधवार को मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

मुंबई के विलेपार्ले स्थित पवन हंस श्मशान में होगा श्रीदेवी का अंतिम संसकार

Akash Jaiswal

दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने श्रीदेवी के परिवार को ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करते हुए’ सभी जरूरी जांच के बाद इस केस को क्लोज कर दिया है. आखिरकार श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने का रास्ता अब साफ हो गया है. कल यानी बुधवार को मुंबई के पवन हंस श्मशान में श्रीदेवी की अंतिम क्रिया पूरी की जाएगी.

श्रीदेवी के परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट


श्रीदेवी का निधन खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर और पूरे अय्यप्पन परिवार के लिए एक गहरा सदमा है और परिवार के सभी लोग बेहद दुखी हैं. श्रीदेवी का देहांत दुबई में 24 फरवरी को हुआ. हम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग, मीडिया, श्रीदेवी के फैंस और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं कि इस दुखद घड़ी में आपने अपनी दुआओं से हमें सपोर्ट किया. हम आपसे आग्रह करते हैं कि श्रीदेवी के अंतिम पलों में आकर उन्हें श्रद्धांजलि दें.

RIP SRIDEVI : परिवार को मिला एनओसी, श्रीदेवी का शव मुंबई लाने की तैयारी शुरू

सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में दी जाएगी श्रद्धांजलि

बताया गया कि बुधवार सुबह 9.30 बजे से लेकर 12.30 तक श्रीदेवी को उनकी अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. अंधेरी लोखंडवाला (मुंबई) स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा.

2 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

मीडिया को दी गई जानकारी में कहा गया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को विलेपार्ले स्थित पवन हंस श्मशान में अंतिम क्रिया के लिए ले जाया जाएगा.

3.30 बजे शुरू होगी अंतिम क्रिया

इसके बाद पूरे सम्मान के साथ विलेपार्ले पवन हंस श्मशान में करीब 3.30 बजे श्रीदेवी की अंतिम क्रिया पूरी की जाएगी.