view all

कपिल-चैनल की रस्साकशी में किसकी होगी जीत?

सोनी टीवी के लिए आसान नहीं होगा कपिल को आंखें दिखाना

Hemant R Sharma

आखिर ‘द कपिल शर्मा’ शो का होगा क्या? जिस भंवर में ये शो इन दिनों फंसा हुआ है, फिलहाल ये सवाल तो हर कपिल के फैन के मन में आ रहा है. कपिल शर्मा में कुछ खामियां हैं तो कुछ अच्छाइयां भी. सब में होती हैं. ऐसे में जिस चक्रव्यूह में ये शो फंसा हुआ है उससे क्या कपिल इसे निकाल पाएंगे?

टीवी में इन दिनों की ये सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी है, जैसे कपिल ने अपने शो को सबसे बड़ा बनाया है वैसे ही ये कॉन्ट्रोवर्सी भी उन्होंने सबसे बड़ी बना दी है. कपिल के शो को लिखने वाले वैसे कई राइटर्स हैं लेकिन इन दिनों चल रहे इस खेले के राइटर वो खुद ही हैं.


विलेन बन गए कपिल

हर किसी के दिल का राजा बने इस आर्टिस्ट ने खुद को अब लोगों के दिलों का विलेन बना लिया है. कुछ कह रहे हैं कि कपिल सफलता के नशे में चूर हैं तो कुछ को लगता है कि वो बस हालातों के मारे हैं क्योंकि ब्रेकअप के बाद इंसान थोड़ा तो मानसिक रूप से परेशान होता ही है.

घर और काम में बनाना होगा संतुलन

प्रीति सिमोस ने उनका ब्रेकअप हुए कुछ दो महीने होने को आ रहे हैं और उनकी लाइफ में गिन्नी का आगाज भी हो चुका है, लेकिन कपिल को अभी ये समझने में वक्त लग रहा है कि पर्सनल लाइफ औऱ प्रोफेशनल लाइफ को उन्हें अलग-अलग रखना होगा. कपिल की ये गलती है कि जिस सेट पर पहले प्रीति का राज चलता था उसी पर वो गिन्नी के साथ घूमते नजर आते हैं.

चैनल को मनाना पड़ेगा

कपिल शर्मा वो नाम है जिसके पीछे सोनी टीवी खुद चलकर आया था. कलर्स से जब कपिल का झगड़ा हुआ थी उस वक्त स्टार प्लस ने भी कपिल पर डोरे डालने की कोशिश की थी, लेकिन स्टार के वो स्टार नहीं बन पाए. सोनी टीवी ने 106 करोड़ रुपए साल की डील उनके साथ साइन कर ली, जो कपिल शर्मा के बढ़ते कद का सर्टिफिकेट था.

टीआरपी का बादशाह

ऐसा नहीं है कि कपिल के आने के बाद सोनी टीवी को उनका फायदा नहीं हुआ, कपिल को शो को हर एक घंटे में रिपीट करके सोनी ने कम से कम बीस साल पुराने सीआईडी से छुटकारा पाया, बल्कि सोनी की टीआरपी में काफी सुधार आया और इसकी वजह अकेले कपिल शर्मा ही हैं. बाकी नए शो भी चैनल पर आए लेकिन उनका हाल भी वैसा ही है जैसा सोनी के पुरानी शो का रहा है.

चैनल ने बदला लुक एंड फील

कपिल के शो को फ्लैगशिप शो बनाकर सोनी ने बीस साल पूरे होने का ऐलान भी उनके शो पर ही किया और चैनल का नया लोगो भी उनके ही शो पर लॉन्च किया गया. यानी कपिल ने चैनल को वादे के मुताबिक टीआरपी भी दी.

अक्टूबर से गिरी टीआरपी

कपिल के शो की टीआरपी अक्टूबर के बाद से गिरना शुरू हुई है. कपिल ने उसे बचाने के लिए प्रयास भी किए हैं. वो नए कैरेक्टर्स के साथ प्रयोग करते ही रहते हैं. ये जरूर माना जा सकता है कि कपिल को कुछ ऐसे कॉमेडी स्टार्स सुनील ग्रोवर और अली असगर के तौर पर मिल गए जिन्होंने अपने कैरेक्टर्स को हर दिल अजीज़ बना डाला.

कॉन्ट्रैक्ट होना है रिन्यू

24 अप्रैल को कपिल के शो का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होना है, ऐसे में चैनल फिलहाल ये सोच रहा होगा कि उसे किस प्राइस मनी पर कपिल के शो को रिन्यू करना है क्योंकि गिरती टीआरपी के बाद हो सकता है बजट का इश्यू आ जाए. फिर भी किसी भी चैनल पर कॉमेडी का इसके टक्कर का दूसरा शो ना होने से एडवटाइजर कपिल के शो के अलावा जाएगा कहां? कपिल की कॉमेडी शोज का पुनर्प्रसारण करके कलर्स तो अभी तक अपना एयरटाइम भर रहा है और पैसे भी कमा रहा है.

कपिल जैसा कोई नहीं  

ये अलग बात है कि कपिल ने झगड़े करके अपनी छवि विलेन जैसी बना ली है पर वो सुधरकर अगर राजा बेटा वाली छवि में वापस आ जाएं तो ये पक्का है कि कपिल जैसा कोई नहीं है. सलमान खान का उदाहरण याद है ना वो भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियों पर पड़कर काफी बदनाम हो चुके थे लेकिन आज स्थिति उल्टी है. सलमान खान से प्यार करने वालों की तादाद उनके हेटर्स की तुलना में इतनी बड़ी है कि कोई एक बार सलमान पर उंगली उठाकर तो देखे, उनके फैंस पूरा सोशल मीडिया रंग देंगे. ऐसें में कपिल को नई शुरूआत करने का और अपनी गलती सुधारने का एक मौका तो मिलना ही चाहिए. कपिल में काफी संभावनाएं छुपी हैं.