view all

Controversy: राष्ट्र गान बजाने के लिए सिनेमा हॉल उचित जगह नहीं है: सोनू निगम

सोनू निगम ने राष्ट्र गान को लेकर चल रही चर्चा पर अपनी बात रखी है

Akash Jaiswal

राष्ट्र गान को लेकर चल रही चर्चा के बीच गायक सोनू निगम ने कहा है कि वो राष्ट्र गान का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन इसे बजाने के लिए सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट उचित जगह नहीं है.

सोनू का मानना है कि किसी भी देश के राष्ट्र गान का सम्मान किया जाना चाहिए. साथ ही नागरिकों को अपने देश के राष्ट्र गान का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए.


सोनू ने मीडिया से कहा, “यदि पाकिस्तान का राष्ट्र गान बजता है और लोग खड़े होते हैं तो मैं भी उन लोगों के सम्मान में खडा हो जाऊंगा.”

आगे उन्होंने कहा, “कुछ लोगों का कहना है कि राष्ट्र गान सिनेमा हॉल में बजाना चाहिए और कुछ लोगों का कहना है कि नहीं बजाना चाहिए. लेकिन मेरा मानना है कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाना चाहिए जैसे कि सिनेमा हॉल या फिर रेस्टोरेंट.”

बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमा हॉल्स में राष्ट्र गान बजने पर खड़ा होने की जरूरत नहीं है.

देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खड़ा होना जरूरी नहीं- सुप्रीम कोर्ट

इसके बाद इस विषय को लेकर हर तरफ चर्चा की जाने लगी.

अपनी बातों को बेबाकी से कहने वाले सोनू निगम इससे पहले अजान पर अपनी राय देकर विवादों से घिर गए थे. सोनू ने कहा था कि अजान और भजन के लिए लाउडस्पीकर्स का इस्तमाल न किया जाना चाहिए.

इस बात पर धार्मिक संगठनो ने अपनी आपत्तिजताई थी जिसके बाद ये विवाद काफी गरमा गया था.