view all

पाकिस्तान वाले विवादित बयान पर सोनू निगम ने दी सफाई, कही ऐसी बातें

सोनू निगम ने कहा था कि कई बार ऐसा महसूस होता है कि अगर मैं पाकिस्तान से होता तो ज्यादा ऑफर मिलते

Arbind Verma

हाल ही में ये खबर सामने आई थी जिसमें सोनू निगम ने एक शो के दौरान कहा था कि, ‘कई बार ऐसा महसूस होता है कि अगर मैं पाकिस्तान से होता तो ज्यादा ऑफर मिलते’. इस बयान के बाद तो जैसे लोगों ने उन्हें ट्रोल ही करना शुरू कर दिया. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे लेकिन सोनू ने अब अपने इस बयान पर सफाई दी है.

सोनू निगम ने दी बयान पर सफाई


बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने फेसबुक पर लिखा कि, ‘कई बार कैची हेडलाइन बनाने के लिए जर्नलिस्ट असली बात को मिस कर देते हैं. कल आजतक का समिट काफी अच्छा था. मेरा पाकिस्तान से होने का मतलब म्यूजिक कंपनी को लेकर था कि ये म्यूजिक कंपनियां इंडियन सिंगर्स से उनके कॉन्सर्ट के लिए 40 से 50 फीसदी तक पैसे ले लेती हैं जबकि विदेशी सिंगर के साथ ऐसा नहीं होता है. ये वो मुख्य बात थी जिसे मैंने उठाया था लेकिन इसे बदल दिया गया.’

लाउडस्पीकर पर भी उठाया था सवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोनू निगम ने हाल ही में अजान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बैन की मांग करने को लेकर भी विवादों में आ चुके हैं. बैन की मांग करने के बाद सोनू निगम के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया था.