view all

ट्विंकल खन्ना: माता-पिता से खुलकर बात करें लड़कियां, कहें सैनेटरी पैड की जरूरत है फेयरनेस क्रीम की नहीं

मैं चाहती हूं कि लड़कियां अपने माता-पिता से इस बारे में खुलकर बात करें और कह सकें कि उन्हें सैनेटरी पैड्स की जरूरत है बजाय फेयरनेस क्रीम के

Arbind Verma

अमेरिका के सुपरमैन, बैटमैन के बाद अब भारत के पैडमैन की बारी है. अक्षय का नाम आते ही कुछ अलग देखने की उम्मीद बढ़ जाती है. ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बाद अब अक्षय ‘पैडमैन’ लेकर दर्शकों के सामने तैयार हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद कई बॉलीवुड सितारे अक्षय और इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे.

ये तो सभी जानते हैं कि ‘पैडमैन’ अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल की एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद ट्विंकल खन्ना ने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद लोगों के बीच एक स्ट्रॉन्ग मैसेज जाएगा. सैनेटरी नैपकिन जैसे मुद्दों पर हम आमतौर पर बात नहीं करते लेकिन उन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है. मैं चाहती हूं कि लड़कियां अपने माता-पिता से इस बारे में खुलकर बात करें और कह सकें कि उन्हें सैनेटरी पैड्स की जरूरत है बजाय फेयरनेस क्रीम के.’


निर्देशक करण जौहर ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए लिखा है कि, ‘अच्छे ह्यूमर के साथ अक्षय की जबरदस्त एक्टिंग. बधाई ट्विंकल खन्ना, आर. बाल्की, सोनम कपूर और राधिका आप्टे.’

आलिया भट्ट ने अक्षय के बारे में लिखा है कि ‘वो एक सुपरहीरो हैं और सुपर ट्रेलर, स्वीट और ईमानदार कैरेक्टर है अक्षय कुमार और सोनम कपूर का. आर. बाल्की की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.’

हुमा कुरैशी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ये पैडमैन तो कमाल का है. पूरी टीम को बधाई.’

रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर अक्षय पर गर्व करने की बात की.